spot_img
HomeBreakingकोरबा:पुलिस अधीक्षक ने दो थानेदारों का किया तबादला..

कोरबा:पुलिस अधीक्षक ने दो थानेदारों का किया तबादला..

अरविन्द शर्मा

कोरबा:जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक IPS यू उदय किरण ने पुलिसिया व्यवस्था में कसावट लाने दो थानेदारों के प्रभाव में बदलाव किया है।जहां एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार थाना उरगा प्रभारी तेज प्रताप यादव को थाना दीपका का प्रभार सौपा गया है वही थाना बांगो प्रभारी युवराज तिवारी को उरगा की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं और जिले में इनकी पदस्थापना होने से गुंडे बदमाशों व असामाजिक तत्वों में हमेशा ख़ौफ़ बना रहता है, जिस कारण वे भूमिगत नजर आते हैं।एसपी यू उदय किरण समय समय पर पुलिसकर्मियों का तबादला कर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार कर आमजन को राहत प्रदान करने का भरसक प्रयास भी करते हैं, जहां थाना चौकियों में फरियादी अपनी समस्या निसंकोच रख न्याय की गुहार लगा पाते हैं।

Korba: Superintendent of Police transferred two SHOs..

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img