कोरिया 27 सितम्बर 2024 : जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण/आवास समन्वयक-01, तकनीकी सहायक-01 तथा लेखापाल के 01 स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर कार्यालयीन समय सायं 05ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकृत किया जाएगा। प्रशिक्षण/आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक तथा लेखापाल (संविदा) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप कोरिया वेबसाइट https://korea.gov.in/ पर देखा या डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी के जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।