spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़कोरिया : मिनी स्टेडियम में होगी 76वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

कोरिया : मिनी स्टेडियम में होगी 76वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

कोरिया 03 अगस्त 2023 : इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मनाने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के गरिमामयी आयोजन हेतु विभागों अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।

विदित हो कि इस वर्ष 15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड स्थित मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में किया जाएगा। कलेक्टर लंगेह ने समारोह की तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं।

’समारोह के व्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व-’

समारोह के व्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं, जिसमें ग्राउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर को सौंपी गई है।

वही शामियाना टेंट एवं बैठक, मंच पर कारपेट एवं तिरपाल की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, माइक व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत/यांत्रिक) बैकुंठपुर, राष्ट्रीय ध्वज एवं सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन बैकुंठपुर, बेरिकेटिंग हेतु बाँस बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी बैकुंठपुर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग,

बेरिकेटिंग एवं लाइनिंग की व्यवस्था कार्यपालिन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन बैकुंठपुर, साज-सज्जा, गमले एवं गुलदस्ते की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान विभाग, विद्युत व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी विभाग, कबूतर की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकिसा सेवाएॅ,

गुब्बारे की व्यवस्था महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, बैंड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया एवं उप संचालक समाज कल्याण, प्रशस्ति पत्र के वितरण एवं छपाई की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी,

यह भी पढ़ें :-फ़ाइलेरियारोधी दवा सेवन के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘एडिटर्स राउंड टेबल’ आयोजित

मुख्य अतिथि के सत्कार की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवार को लाने ले जाने तथा रुकवाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक कोरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सर्व थाना प्रभारी कोरिया, परेड निरीक्षण हेतु खुली जिप्सी पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन, मुख्यमंत्री छ. ग. शासन के सन्देश एवं समारोह स्थल पर रखने की व्यवस्था जनसम्पर्क अधिकारी,
चिकित्सा दल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया, उद्घोषक की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी एवं उदघोषक को कार्यक्रम (पल-प्रतिपल) की सूची समय पूर्व देने की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरिया को दी गई है।

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथि को सर्किट हाउस से समारोह स्थल तक लाने का उत्तरदायित्व अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार तथा डी. एस. पी. बैकुंठपुर की होगी। समारोह में जिला पुलिस विभाग, होमगार्ड तथा सी.आर.पी.एफ., छ.ग. सशस्त्र बल द्वारा पूर्ण गणवेश में मार्चपास्ट किया जावेगा, जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया जावेगा। परेड का समन्वय रक्षित निरीक्षक कोरिया करेंगे।

यह भी पढ़ें :-महासमुंद : ड्रेसर ग्रेड-01 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 14 अगस्त तक आमंत्रित

इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार हेतु शील्ड एवं पुरस्कार की पूर्ण जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कोरिया को दी गई है। मिष्ठान वितरण की व्यवस्था कि जिला खाद्य अधिकारी एवं खनिज अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान कोरिया को दिया गया है। समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था वनमंडलाधिकारी बैकुंठपुर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग करेंगे।

समारोह स्थल पर पीने हेतु स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं फ़ायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करेंगे। बैठक व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

’13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल’

परेड का फाइनल ड्रेस रिहर्सल रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड, मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर के प्रांगण में 13 अगस्त 2021 को प्रातः 8.30 बजे किया जाएगा। इस हेतु माईक, लाइट, जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग कोरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग(विद्युत/यांत्रिकी) बैकुंठपुर, चिकित्सा दल की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया को दी गयी है।

कलेक्टर लंगेह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का दिशा निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img