कोरिया : स्कूल वैन चेकिंग अभियान 51 वाहनों पर करीब 29 हजार रुपये का चालान

0
17
कोरिया : स्कूल वैन चेकिंग अभियान 51 वाहनों पर करीब 29 हजार रुपये का चालान

कोरिया, 19 जनवरी 2026 : जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा आज विशेष स्कूल वैन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चरचा, सोनहत एवं बैकुंठपुर क्षेत्र में संचालित कुल 110 स्कूल वैनों की जांच की गई।

जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 51 स्कूल वैनों पर कुल 28,500 रुपये का चालान किया गया। प्रमुख रूप से बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र, निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन पाया गया।

जिला परिवहन अधिकारी अनिल भगत ने वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर लाइसेंस निरस्तीकरण सहित सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

भगत ने स्कूल प्रबंधन से भी अपील की कि वे अपने अधीन संचालित वाहनों एवं चालकों को स्पष्ट निर्देश दें और यह सुनिश्चित करें कि सभी नियमों का पालन हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधितों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिला परिवहन विभाग ने बताया कि आगे भी इस तरह के चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here