कोरिया : ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, कुकरी झरिया नाला में बनेगा स्टॉप डेम व पुलिया

0
284
कोरिया : ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, कुकरी झरिया नाला में बनेगा स्टॉप डेम व पुलिया

कोरिया 08 मई 2025 : सोनहत विकासखंड के ग्राम किशोरी, बलसिंगा पारा से करगीबारी पारा मार्ग पर स्थित कुकरी झरिया नाला में अब बरसात में आवागमन की समस्या नहीं रहेगी। इस नाला पर स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से 43 लाख 38 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य को जल संसाधन विभाग के माध्यम से कराया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से ग्राम किशोरी, बलसिंगा पारा और आसपास के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। बरसात के मौसम में पुलिया न होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों को राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ग्राम किशोरी के हंसराज, रंगलाल, देवराज, मन्धुराम, बृजलाल, मनराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुचेन्द्र सिंह, मनेजर व नेवल साय ने पत्र लिखकर आभार जताया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है, जिससे जनजीवन को बड़ी राहत मिलेगी। यह निर्णय सुशासन तिहार की सफलता और जनसुनवाई के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रत्यक्ष उदाहरण बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here