कोरिया : समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया प्रमाणपत्र

0
288
कोरिया : समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया प्रमाणपत्र

कोरिया, 19 मई 2023 : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों से समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत कला उत्सव 2022-23 में जिला स्तर से चयनित छात्र- छात्राओं ने राज्य स्तर पर कला उत्सव में भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इन प्रतिभागियों को आज राज्य से प्राप्त शालेय कला उत्सव प्रमाण पत्र वितरीत किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी की कक्षा 11वी की छात्रा कु. मेघा चौहान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा के 10वीं कक्षा के छात्र जितेन्द्र कुमार,

सेंट जोसेफ इंग्लिश मिडियम स्कूल रामपुर बैकुन्ठपुर की कक्षा 11वीं की कु. दिव्य, विजय इंग्लिश मिडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ के 12 वीं के छात्र अक्षत तिवारी तथा 11वीं कि कु. नंदिनी विश्वकर्मा को प्रमाणपत्र वितरित किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here