नई दिल्ली : हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा, जब वे जानेगा कि उसके प्रधानमंत्री को कुवैत के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” दिया गया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
इसे भी पढ़ें :-PM नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे
आपको बता दें कि ‘मुबारक अल कबीर ऑर्डर’ कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है. यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है. इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे अंतरराष्ट्रीय नेताओं को दिया जा चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया. उन्होंने कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया. जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं. खबर ये भी है कि यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने श्रमिकों से भी बात की.
इसे भी पढ़ें :-Delhi Elections 2025 : AAP करेगी घर-घर जाकर ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री का दिन का पहला कार्यक्रम यह दर्शाता है कि भारत विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण को कितना महत्व देता है. बताया जाता है कि कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. कुवैत की कुल आबादी में भारतीय 21 प्रतिशत (1 मिलियन) हैं और इसके कार्यबल (लगभग 9 लाख) में 30 प्रतिशत हैं.