spot_img
HomeBreakingलखन लाल सिन्हा छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के प्रांताध्यक्ष पद के सशक्त...

लखन लाल सिन्हा छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के प्रांताध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार

रायपुर : छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज का प्रांतीय निर्वाचन दिनांक 16.04.2023 रविवार सुबह 11 से 3 बजे तक कंकालिन मंदिर प्रांगन, कनेरी, तहसील गुरुर जिला बालोद में संपन्न होगा| इस चुनाव में लखन लाल सिन्हा, सेवानिवृत वन रेंजर तर्री राजिम प्रांतीय अध्यक्ष हेतु प्रबल दावेदार है|

श्री लखन लाल सिन्हा ने बताया कि उन्हें प्रशासन का लम्बा अनुभव है और अपने सेवानिवृत के पश्चात् शेष समय समाज के समग्र विकास हेतु समर्पित करना चाहता है| उन्होंने अपने संकल्प पत्र में समाज के लिए 2 एकड़ जमीन स्वयं के अंशदान से क्रय करने, व समाज को देने, सामाजिक युवाओं के लिए कैरियर गाईडेंस कार्यशाला का आयोजन, सामाजिक पोर्टल तैयार करने, सामाजिक नियमावली में संशोधन, युवा मंच गठन, महिलाओं की भागीदारी सम्मिलित किया है|

उन्होंने समाज के सम्मानीय मतदाताओं से अपील किया है कि उगता सूरज छाप पर मुहर लगा कर अधिक से अधिक मत से विजयी बनावें|

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img