Chhattisgarh: गौरेला के मोबाइल दुकान में लाखों की हुई चोरी, अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार..

0
244

*संवाददाता : सुमित जालान*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले की पुलिस ने गौरेला के एक मोबाइल दुकान में लाखों की हुई चोरी मामले में आरोपी को पकड़ लिया है। यह शातिर आरोपी अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी करता था। अब यह चोर पुलिस के कब्जे में आ गया।

गौरतलब है की कुछ दिनों पूर्व गौरेला में इंडियन बैंक के सामने स्थित दिनेश मोबाईल में करीब 4लाख रुपयों के मोबाइल की चोरी हुई थी कार्यवाही के दौरान फुटेज के आधार पर आरोपी के पहचान का प्रयास किया जा रहा एवं तकनीकी आधार पर प्राप्त जानकारी के तहत् थाना गौरेला एवं साइबर सेल से टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतू नागपुर, महाराष्ट्र की ओर भेजा गया था। टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर डोंगरगढ से आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये सभी 7 नग मोबाईल कीमती 3,28,500 रू को बरामद किया गया है।

आरोपी ने बताया की एक सप्ताह पहले बिलासपुर से गौरेला आकर उक्त दुकान का रैकी किया था और उसके बाद घटना दिनांक को आकर चोरी किया। और मोबाईल बेचने के फिराक में महाराष्ट्र के नागपुर एवं गोंदिया क्षेत्र में घुम रहा था जहॉ मोबाईल नही बिकने पर डोंगरगढ आया था। तथा चोरी किये 50,000 रूपयों को प्राइवेट कार से घुमने खाने,पीने एवं कपडा खरीदने में खर्च कर दिया।

आरोपी प्रोफाईल टीन सीट हटाकर चोरी करने में माहिर है अलग-अलग राज्यों में जाकर इसी तरह के अपराध शैली से चोरी करता है आरोपी के विरूद्ध तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद में, ओडिशा के नुआपाडा में, छत्तसीगढ के अभनपुर, रायपुर में, बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में, मोबाईल दुकान में प्रोफाईल टीन सीट हटाकर चोरी करने के विभिन्न अपराध दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here