Landslide : हिमाचल प्रदेश में शिमला के फागली में मलबे में जिंदा बची लड़की का वीडियो सामने आया है। SSB के जवानों ने घटना के 5 घंटे बाद लड़की को रेस्क्यू किया था। फागली में सोमवार (14 अगस्त) सुबह साढ़े 7 बजे घर पर हुए लैंडस्लाइड में 2 परिवारों के 10 लोग दब गए थे। इनमें से पांच को 5 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया, जबकि 5 की मौत हो गई थी।
मंदिर से अब तक 12 लोगों के शव निकाले गए
वहीं, बालूगंज के शिव बावड़ी मंदिर से लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार (15 अगस्त) को यहां से एक और बॉडी मिली। मंदिर से अब तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।
Himachal : शिमला में शिव मंदिर में LandSlide…अबतक निकाले गए 8 शव
वहीं मिली जानकरी के अनुसार, शिमला के कृष्णा नगर में मंगलवार को नगर निगम का स्लाटर हाउस समेत उसके साथ लगते 4 मकान गिर गए। मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। DC आदित्य नेगी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।