spot_img
HomeBreakingविद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर बैंक खाता नम्बर अपडेट करने अंतिम तिथि 10...

विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर बैंक खाता नम्बर अपडेट करने अंतिम तिथि 10 मार्च 2023

सूरजपुर/24 फरवरी 2023 : अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर का संचालन विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्चवेजउंजतपब.ेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पदध् के माध्यम से किया जा रहा है।

वर्ष 2021-22 में कुछ विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर गलत बैंक खाता नम्बर गलत आई.एफ.एस.सी. कोड अंकित करने तथा बैंक खाता नम्बर अस्थाई रूप से बंद होने इत्यादि कारणों से छात्रवृत्ति का भुगतान असफल हो गया है।

ऐसे विद्यार्थियों को दूरभाष पर मैसेज एवं ईमेल के माध्यम से सूचना प्रदाय की गई है, किन्तु आज दिनांक तक विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर त्रुटि का सुधार नहीं किया गया है। वर्ष 2021-22 के असफल भुगतान वाले विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित की जाती है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img