दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म

0
200
नई दिल्ली : दिवंगत पंजाबी सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने रविवार को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर सिद्धू के पिता

नई दिल्ली : दिवंगत पंजाबी सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने रविवार को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर सिद्धू के पिता बलकौर सिंह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपने नवजात बेटे को गोद में उठाया हुआ है. सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर दूसरी बार माता-पिता बने हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 58 वर्षीय चरण कौर ने चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर माता-पिता को ढेर सारी बधाई मिल रही हैं, वहीं दिवंगत पंजाबी सिंगर के फैंस नवजात को सिद्धू मूसेवाला का दूसरा जन्म बताकर जश्न मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (60) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को पिता बनने की खुशखबरी दी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें मूसेवाला के छोटे भाई का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर और वेलकम केक के साथ नवजात बच्चे की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.

बलकौर ने पंजाबी में लिखा, ‘शुभदीप (सिद्धू) से प्यार करने वाली लाखों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारे समूह में रखा है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से, परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए उनका आभारी हूं.’ कमेंट बॉक्स में फैंस और सिद्दू को चाहने वाले उनके छोटे भाई के लिए ढेर सारी शुभकामना संदेश शेयर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली शराब नीति मामला : राउज एवेन्यू कोर्ट से BRS नेता के कविता को बड़ा झटका, 23 मार्च तक ED कस्टडी में भेजा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि चरण कौर और बलकौर सिंह ने दूसरी बार माता-पिता बनने के लिए आईवीएफ तकनीक का विकल्प चुना और पिछले वर्ष इसके प्रोसेस के लिए विदेश गए थे. फैमिली ने अपने करीबियों से उस समय अनुरोध किया था कि जब तक प्रक्रिया सफल नहीं हो जाती, तब तक ये खबर पब्लिक नहीं होनी चाहिए.

वहीं सिद्धू मूसेवाला, जिन्होंने 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में मनसा से कांग्रेस के टिकट पर असफल रूप से चुनाव लड़ा था, उनकी उसी साल 29 मई को हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित 31 लोगों को नामित किया गया है और अब तक 25 को गिरफ्तार किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here