Learning License शिविर बागबाहरा एवं पिथौरा में 26 अगस्त को

0
247
Learning License शिविर बागबाहरा एवं पिथौरा में 26 अगस्त को

महासमुंद, 25 अगस्त 2023 : शासन के मंशानुरूप आम जनता की सुविधा के लिए महासमुंद जिले में लर्निंग लाइसेंस (Learning License)  के लिए शनिवार 26 अगस्त को नगर पालिका बागबाहरा एवं नगर पंचायत पिथौरा में लर्निंग लाइसेंस प्राप्ति शिविर आयोजित है।

ज़िला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक जन्म प्रमाण (05वी, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट) एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु- (आधार/वोटर आई. डी), 2 पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here