Raipur: मीडिया परिसर सोनडोंगरी में मंदिर निर्माण पर बैठक संपन्न, 23 अगस्त को होगा भूमि पूजन..

0
308
श्री राम शिव हनुमान मंदिर

रायपुर: मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समिति के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। मंदिर निर्माण में लगभग 5 लाख का अनुमानित खर्च आ रहा है जो लोगों के सहयोग से बनाया जाएगा।

बैठक में चर्चा के बाद सदस्यों का सुझाव आया है कि समिति पदाधिकारी 5000 और जिन लोगों को परिसर में फ्लैट का आवंटन किया गया है उनसे 1100 सहयोग के रूप में लिया जाए। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके नाम पर फ्लैट आवंटित किया गया है लेकिन वे लोग कॉलोनी में नहीं रह रहे हैं।

श्री राम शिव हनुमान मंदिर

साथ ही अन्य लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेने का भी सुझाव आया है जिसमें नेता मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि या फिर व्यापारी भी शामिल है. बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने पंडित जी से चर्चा की है जिन्होंने मंदिर स्थल का अवलोकन कर भूमि पूजन का मुहूर्त निकाला है।

श्री राम शिव हनुमान मंदिर निर्माण के लिए 23 अगस्त सुबह 11:29 पर मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त निकाला है.

मीडिया परिसर के सभी सदस्य इस दिन सादर आमंत्रित है। कृपया अपना बहुमूल्य समय निकालकर भूमि पूजन पर आने की कृपा करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here