मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेवाक अंदाज को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बीच खबर है कि एक्ट्रेस एक बार फिर से अपना शो ‘लॉक अप’ लेकर आ रही हैं। कंगना का यह शो काफी पॉपुलर हुआ था। यही वजह है कि अब एक बार फिर शो का नया सीजन जल्द आने वाला है।
‘लॉक अप’ सीजन 2 को लेकर काफी ब़ज बना हुआ है। शो के दूसरे सीजन में कंगना की कैद में कौन से स्टार्स होगें इसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन इस बार शो में कई बदल दिए गए हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े :-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राकेश साहनी का निधन, CM शिवराज ने जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस बार शो में जेलर की जगह वॉर्डन नजर आने वाली है। जी हां, इस बार शो में करण कुंद्रा जेलर बने नहीं नजर आने वाले हैं, बल्कि उनकी जगह कोई और वॉर्डन बने नजर आने वाली हैं।बताया जा रहा है कि ‘लॉकअप 2’ में वार्डन के तौर पर टीवी की दो फेमस बहुएं नजर आएंगी। शो के मेकर्स ने यह पहले ही कंफर्म कर दिया था कि इस बार करण जेलर के रुप में नहीं नजर आने वाले हैं। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना के इस शो में रुबीना दिलैक और हिना खान वार्डन बनीं नजर आ सकती हैं।
इसके पहले खबर थी बीग बॉग 13 फेम शहनाज गिल इस शो का हिस्सा हो सकती है, लेकिन, अब वह लॉक अप 2 का हिस्सा नहीं होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक बस रुबीना और हिना का नाम सामने आया है। वहीं, दोनों का नाम सामने आने के बाद शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। बता दे कि दोनों को इससे पहले रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं थीं। वहीं, अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉक अप में वार्डन का किरदार आखिर ये दोनों बहुएं कैसे निभाती हैं।
यह भी पढ़े :-Road Accident : शिमला में 200 मीटर नीचे नाले में गिरी गाड़ी, सेना के जवान सहित 4 युवकों की मौत
वहीं, कहा जा रहा है कि इस बार ‘लॉकअप 2’ एक नए ट्विस्ट के साथ आने वाला है। हिना खान और रुबीना दिलैक की एंट्री को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। दोनों ने ही करण कुंद्रा की जगह शो में कैदियों की क्लास लगाने आ रही हैं।
‘लॉक अप’ का पहला सीजन सुपर हिट होने के नाते अब लोग दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंगना की तरह ही उनके शो का पहला सीजन काफी धमाकेदार था। जिसके चलते नए सीजन को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ी नजर आ रही हैं।