Lok sabha election 2024 : जम्मू-कश्मीरी पंडितों के 26 साल पुराने संगठन का कांग्रेस में विलय

0
223
Lok sabha election 2024 : जम्मू-कश्मीरी पंडितों के 26 साल पुराने संगठन का कांग्रेस में विलय

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के बीच कश्मीरी पंडितों के संगठन ऑल इंडिया कश्मीरी हिंदू फोरम (AIKHF) का कांग्रेस में विलय हो गया. कश्मीरी पंडितों के इस संगठन का गठन 1998 में हुआ था. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने यहां जम्मू में पार्टी मुख्यालय में कश्मीरी पंडितों के इस संगठन के अध्यक्ष रतनलाल भान और संगठन के अन्य पदाधिकारियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.

इस मौके पर रतनलाल भान ने कहा कि कांग्रेस (Congress) में शामिल होना एक बड़ा मौका है. हम ऐसा महसूस कर रहे हैं जैसे हम अपने परिवार में वापस आ गए हों. क्योंकि मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ किया. था.

इसे भी पढ़ें :-Andhra Pradesh : रोड शो के दौरान CM जगन मोहन रेड्डी पर हमला,माथे पर लगी चोट

हरतनलाल भान ने कहा कि उन्होंने अपने संगठन का कांग्रेस में विलय करने का फैसला किया क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ किया था. भान ने कहा- ‘हम ऐसा महसूस कर रहे हैं जैसे हम अपने परिवार में वापस आ गए हैं.

वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों को पिछले 10 सालों से मूर्ख बनाया. हमारी दुर्दशा का प्रचार करके वोट लिए, लेकिन हमारे लिए कुछ नहीं किया. हमारे लिए 10 पैसे का भी काम नहीं कर पाई. कांग्रेस जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि एआईकेएचएफ के सैकड़ों सदस्यों का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. वानी ने कश्मीरी पंडितों के सभी संगठनों से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का भी आह्वान किया और साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पिछले 10 वर्षों से समुदाय को ‘मूर्ख’ बनाने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें :-राजनांदगांव : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी

विकार रसूल वानी ने कहा, ”भाजपा ने सत्ता में आने के लिए देश भर में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का प्रचार किया और समुदाय को आश्वासन दिया कि वे उनके पुनर्वास के लिए बहुत कुछ करेंगे, जिससे उनमें आशा जगी. भाजपा पिछले 10 वर्ष से सत्ता में है लेकिन 10 पैसे का भी काम नहीं कर पाई.”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”मैं अन्य कश्मीरी पंडित समूहों से कांग्रेस में वापस आने की अपील करता हूं क्योंकि भाजपा पिछले 10 वर्षों से उन्हें केवल बेवकूफ बना रही है. नेहरू परिवार मूल रूप से कश्मीर से है और विस्थापित पंडितों के प्रति उनके मन में बहुत सहानुभूति है तथा पूरी कांग्रेस पार्टी में भी ऐसी ही भावना है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here