Lok Sabha Election 2024: गुजरात में भाजपा का कमाल, नतीजे से पहले जीत ली ये लोकसभा सीट…

0
262
CG Assembly Election 2023: भाजपा की पहली सूची में 10 ST, 6 OBC, 1 SC समेत 5 महिलाओं को मिला टिकट...

गुजरात: लोकसभा चुनाव के नतीजे तो चार जून को घोषित होंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खाता पहले ही खुल गया है। एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हो गई है। गुजरात की सूरत सीट पर यह कमाल हुआ है।

कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने और अन्य सभी 7 निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद भाजपा की निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल ही अब इस सीट पर एकमात्र प्रत्याशी हैं और ऐसे में उनकी जीत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

गुजरात में भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर दलाल को जीत की बधाई दी। पाटिल ने मुकेश दलाल की तस्वीरों के साथ एक्स पर लिखा, ‘सूरत ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को पहला कमल खिलाया! सूरत लोकसभा सीट से प्रत्याशी मुकेशभाई दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here