Lok Sabha Election 2024 : BJP ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट

0
206
Lok Sabha Election 2024 : BJP ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए शनिवार को प्रदेश प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नाम जारी कर दिए. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बैजयंत ‘जय’ पांडा को उत्तर प्रदेश राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दक्षिणी राज्य केरल का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने अंडर-19 राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिता के लिए चयनित अभिजीत की खेल प्रतिभा को सराहा

बीजेपी ने अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए दो दिन पहले अपना अभियान थीम सॉन्ग और वीडियो ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ लॉन्च किया था.

 

अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में पीएम मोदी का पोस्ट राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आया, जिसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं किया है, तो वह तुरंत खुद को रजिस्टर्ड कराएं.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय से मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर लिया जा सकता है समय

बीजेपी प्रभारियों की यह घोषणा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों के बीच आई है. सरकार गिराने और बनाने की अटकलों के बीच राज्य की सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here