Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

0
277
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने बुधवार को महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है. पार्टी ने धुले सीट से शोभा दिनेश और जालना सीट से कल्याण काले को मैदान में उतारा है.

तीन दलों के विपक्षी गुट एमवीए ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के समझौते पर मुहर लगा दी थी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 21 सीट मिलीं और कांग्रेस 17 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने पर सहमत हुई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

इसे भी पढ़ें :-Delhi Liquor Policy Scam : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बिगड़ा

ये समझौता तब हुआ जब कांग्रेस ने विवादास्पद सांगली और भिवंडी सीट पर अपना दावा छोड़ दिया, जो अब क्रमशः शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) को आवंटित की गई हैं. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट के लिए पांच चरणों में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच चुनाव होंगे और मतगणना चार जून को होगी.

इसे भी पढ़ें :-Maharashtra : बिल्ली को बचाने परिवार के 5 लोग कुएं में उतरे…सभी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here