Lok Sabha Election Results 2024 : पश्चिम बंगाल के आसनसोल से जीते शत्रुघ्न सिन्हा

0
184
Lok Sabha Election Results 2024 : पश्चिम बंगाल के आसनसोल से जीते शत्रुघ्न सिन्हा

Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. ​​निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसएस अहलूवालिया को 59,564 मतों के अंतर से हराया है. सिन्हा को 6,05,645 वोट मिले हैं, जबकि अहलूवालिया को 5,46,081 वोट मिले.

क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद ने बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप घोष को 1,37,981 मतों से हरा दिया है.

तृणमूल उम्मीदवार आजाद को 7,20,667 वोट मिले, जबकि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घोष को 5,82,686 मतों से संतोष करना पड़ा.

यह ममता बनर्जी की जीत है : शत्रुघ्न सिन्हा

सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, “यह ममता बनर्जी की जीत है. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में मुद्दों का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा. मैंने पहले भी कहा था कि ममताजी बाजी पलटने वाली साबित होंगी और तृणमूल बंगाल में जीत हासिल करेगी.”

मौजूदा सांसद सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल “मतदाताओं को गुमराह करने के लिए गढ़े गए” थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here