spot_img
HomeBreakingLok Sabha Elections 2024 : अमित शाह ने ममता बनर्जी को बताया...

Lok Sabha Elections 2024 : अमित शाह ने ममता बनर्जी को बताया हिरक रानी…लगाया राज्य में हिंसा का आरोप

Lok Sabha Elections 2024 : पांचवें चरण के चुनाव के प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को हिरक रानी बताया। उन्होंने कहा कि अगर महान फिल्म निर्माता फिल्म हिरक राजार देशे का सीक्वल बनाते तो वह हिरक रानी होती।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर

देश में 20 मई कों पांचवें चरण के चुनाव होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। भाजपा नेता लगातार ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं पर निशाना साधते रहते हैं। अब हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सत्यजीत रे के क्रूर किरदार से तुलना की।

सत्यजीत रे जो कि पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे। उनकी प्रतिष्ठित फिल्म हिरक राजार देशे ने विश्वभर में धूम मचाई थी। अब हुगली में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा कि हम बंगाल में कुशासन को देखते हुए हिरक रानी जो कि हीरक राजा देशे का सीक्वल है बनाई जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: मालीवाल मामले में चुप्पी साधने पर भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना…

भाजपा ने बंगाल की मौजूदा सरकार टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में हिंसा, उत्पीड़न और तुष्टिकरण फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बंगाल के क्रांतिकारियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि कैसे कम्युनिस्टों और टीएमसी ने बंगाल में राष्ट्रवाद को खत्म किया।

बंगाल में फैली उत्पीड़न और राजनीतिक हिंसा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों से अधिकारी छीन चुकी है। यही अधिकार उन्होंने घुसपैठियों को दे दिया है। बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में 53 समर्थन की जान गई थी।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: फर्जी ऋण पुस्तिका से 22 लाख रूपए का लोन, पटवारी गिरफ्तार…

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img