नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरणों में होना है, जिसमें से चार चरणों का मतदान हो चुका है. पांचवे चरण का मतदान 20 मई है. इसके बाद छठे का 25 मई और सातवें का 1 जून को है. पांचवे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होगा, उनपर 18 मई की शाम को प्रचार रोक दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या…हत्यारे ने भी की खुदकुशी
पांचवे चरण में चुनाव बिहार की 5 सीटों पर होगा. झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5, यूपी की 14, वेस्ट बंगाल की 7, जम्मू एंड कश्मीर की 1, लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण नें चुनाव होगा. पांचवे फेज में कुल छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में हैं.








