लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर-एसएसपी निकले सुरक्षा बलों के साथ स्वीप बाइक रैली में

0
206
लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर-एसएसपी निकले सुरक्षा बलों के साथ स्वीप बाइक रैली में

रायपुर : आपकी रक्षा करते हैं हम, लोकतंत्र की रक्षा करें आप स्लोगन के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप बाइक रैली निकाली। इस रैली को सिक्योरिटी गार्ड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें यातायात, जिला बल और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

सभी बाइक रैली में हेलमेट पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर से निकले और यह रैली रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई। रेलवे स्टेशन में बाइक रैली के समापन के पश्चात कुली नम्बर 158 धनीराम साहू ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस रैली में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :-ट्रैफिक जवानों के सेहत को ध्यान में रखते हुए, धुप,बरसात से बचाव जवानों के लिए लगाया गया छतरी

आज की यह रैली छत्तीसगढ़ महतारी चौक से प्रारंभ हुई और राजभवन चौक, कालीमाता तिराहा, पीडब्ल्यूडी चौक-नेताजी चौक-संतकंवर राम चौक-रिंग रोड के पहले टर्न-टैगोर नगर मार्ग-पुजारी पार्क-सिद्धार्थ चौक-हरदेवलाल मंदिर के पास से आरडीए कॉलोनी चौक-मठपारा मार्ग-दूधाधारी मठ-महाराजबंद तालाब मार्ग-गोपियापारा दंतेश्वरी मंदिर मार्ग-पंकज गार्डन-लाखेनगर चौक-आमापारा-तात्यापारा चौक-राठौर चौक-तेलघानी नाका से स्टेशन चौक में समाप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here