Lok Sabha Elections 2024 : गुलाम अली आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

0
187
Lok Sabha Elections 2024 : गुलाम अली आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद  लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इससे पहले अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था. गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को अनंतनाग में एक बैठक में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. मालूम हो किपूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2 अप्रैल को अनंतनाग-राजौरी सीट से नामांकन दाखिल किया था.

इसे भी पढ़ें :-UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी

DPAP ने कहा कि आज़ाद के पास चुनाव न लड़ने के कुछ कारण हैं, हालांकि पार्टी ने कारणों का खुलासा नहीं किया. डीपीएपी के प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद अमीन भट ने कहा कि उन्होंने एक बैठक में ‘कुछ कारण’ बताए. इसके बाद पार्टी ने मोहम्मद सलीम पारे को इस सीट से मैदान में उतारने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें :-जो कांग्रेस महिलाओ को 5 साल में 500 रु न दे सकी वो आज बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही है : वाणी राव

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सलमान निजामी ने ट्वीट किया था, ‘डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद साहब अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह फैसला डीपीएपी कार्य समिति की बैठक में किया गया.’ डीपीएपी उम्मीदवार के रूप में गुलाम नबी आजाद का मुकाबला PDP की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुभवी नेता मियां अल्ताफ अहमद से होना था, जो इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here