रायपुर : तृतीय चरण हेतु नामांकन का आज द्वितीय दिवस है, जिसमें कुल 7 लोकसभा क्षेत्र (रायपुर, दुर्ग, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, जॉजगीर चांपा, एवं बिलासपुर,) का नामांकन’ दिनांक 12.04.2024 से दाखिल किए जा रहे है, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19.04.2024, नामांकन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 20.04.2024 एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 22.04.2024 है। आज दिनांक 16.04.2024 को तृतीय चरण अंतर्गत नामांकन के कुल 39 अभ्यर्थियों के 56 नामांकन दाखिल हुये है। जिनका विवरण निम्नानुसार हैं-