Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से जीते चुनाव

0
402
Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से जीते चुनाव

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को एक लाख 50 हजार 513 वोट से हराया। पीएम मोदी को कुल 612970 वोट मिले। यह पीएम मोदी की वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत है।

इसे भी पढ़ें :-लोकसभा निर्वाचन 2024 : वोटर हेल्पलाइन एप और भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ में मिलेगी परिणाम की अद्यतन जानकारी

चुनाव आयोग के अनुसार, पीएम मोदी को 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को कुल 4 लाख 60 हजार 457 मत मिले। बसपा यहां पर तीसरे नंबर पर रही। बसपा उम्मीदवार को 33766 वोट मिले। अजय राय इससे पहले भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

इसे भी पढ़ें :-Loksabha Election 2024 : इंडिया गठबंधन ने दिया नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2019 में 63.62 प्रतिशत मत मिले थे। पीएम मोदी ने सपा उम्मीदवार शालिनी यादव को 4.79 लाख वोट से हराया था। सपा को 18.40 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें 14.38 मत मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here