Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। रायबरेली में भी दिन वोटिंग होगी। इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए रैली की। उन्होंने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल (राहुल गांधी) लोगों को निराश नहीं करेंगे।
रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने बेटे राहुल गांधी के समर्थन में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ”भाइयो और बहनो, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।” रायबरेली लोकसभा का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व कर चुकीं गांधी ने कहा, ”मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।”
इसे भी पढ़ें :-दिल्ली CM केजरीवाल बोले- PMO के अधिकारी मेरे ऊपर 24 घंटे नजर रखते थे, AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है
इस क्षेत्र से अपने पारिवारिक रिश्ते की मजबूती दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है।’’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘यहां से न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं, बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हैं।” उन्होंने कहा कि ”गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है।”
इसे भी पढ़ें :-Nautapa 2024: इस दिन लगने वाला है नौतपा, नौ दिन धरती आग की तरह तपती हैं…
अपनी सास और रायबरेली से सांसद रहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संस्मरणों को सुनाते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। उन्हें मैंने काम करते हुए करीब से देखा। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था।” इसे विस्तार देते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा ”मैंने राहुल व प्रियंका (गांधी वाद्रा) को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत है।” गांधी ने कहा कि उनका आंचल जीवन भर यहां की जनता के आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा। सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया।
रायबरेली के मेरे परिवारजनों..
मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं ह्रदय से आपकी आभारी हूं।
आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।
20 साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
रायबरेली… pic.twitter.com/ZhnB3vJA4s
— Congress (@INCIndia) May 17, 2024