Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 29 अप्रैल को कर्नाटक के बागलकोट पहुंचे. उन्होंने यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कर्नाटक में सरकार नहीं बल्कि जबरन वसूली गिरोह चला रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि कर्नाटक ने दुनिया में अपना नाम कमाया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसे ‘टैंकर हब’ बना दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं बल्कि ‘जबरन वसूली गिरोह’ चला रही है. कर्नाटक जो टेक हब के रूप में जाना जाता है और दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है, कांग्रेस ने उसे ‘टैंकर हब’ बना दिया है. उन्होंने कहा, ये लोग 2जी घोटाले जैसे घोटाले का सपना देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका, इंदौर सीट से अक्षय कांति बम ने लिया नामांकन वापस…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे दिन दूर नहीं जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पाएगी. सभी अनुभवी लोग और यहां तक कि देश का इतिहास भी कहता है ‘कांग्रेस आई, तबाही लाई.’ भारत को विनिर्माण केंद्र और कौशल केंद्र बनाना बीजेपी का संकल्प है. यह आपका वोट है जो मोदी को मजबूत करेगा और फिर देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत को विनिर्माण केंद्र और कौशल केंद्र बनाना हमारा संकल्प है. ये संकल्प वे लोग पूरा नहीं कर सकते जो छुट्टियों का आनंद लेते हैं.
इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार की इमारत में आग लगी
कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. शेष सीटों पर निचले सदन के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 2019 में बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीटें जीतकर राज्य में लगभग जीत हासिल कर ली है. जबकि, राज्य में गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और जद (एस) केवल एक-एक सीट ही जीत सकीं.