spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Lok Sabha Elections 2024: छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग जारी, महासमुंद...

Lok Sabha Elections 2024: छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग जारी, महासमुंद में BJP प्रत्‍याशी ने किया मतदान…

रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है।

माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्‍प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।

महासमुंद की भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट

दूसरे में छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। यहां भाजपा उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी ने अपने गृहग्राम में मतदान किया। कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू मतदान नहीं कर पाएंगे, उनका नाम मतदाता सूची में दुर्ग संसदीय क्षेत्र में है।

शादी से पहले मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा

छत्‍तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच बालोद जिले से एक अच्‍छी तस्‍वीर सामने आई है। यहां ग्राम पंचायत कचांदुर के मतदान केंद्र में एक दूल्हा मतदान के लिए पहुंचा। मतदान के बाद दूल्‍हे ने सभी मतदान के लिए प्रेरित भी किया।

मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। शुक्रवार को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मोहला मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने अपने गृह ग्राम पानाबरस बूथ क्रमांक 151 प्राथमिक शाला पानाबरस में मतदान किया।

कवर्धा कलेक्टर ने किया मतदान, वोटरों से की अपील

कवर्धा जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी एवं माता जी एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा मतदाताओं के साथ आदर्श मतदान केंद्र गंगानगर में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान किया। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आज 26 अप्रैल की मतदान का दिन है और मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे निर्धारित है। इस समय में अपने घरों निकले और अपने मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाए।

मोहला में EVM मशीन में आई तकनीकी दिक्कत

राजनांदगांव के मोहला के शासकीय कन्या शाला स्थित मतदान केंद्र 102 में ईवीएम मशीन में तकनीकी दिक्कत की खबर आ रही है। जिसकी वजह से धीमी गति से मशीन चलने की समस्या आ रही है। एक मतदाता को वोट करने में पांच मिनट का समय लग रहा है। धीमे मतदान को लेकर मतदाता परेशान हो रहे हैं।

बालोद के 6 लाख 89 हजार वोटर करेंगे कांकेर सांसद का चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्‍साह दिख रहा है। बालोद जिले के 814 मतदान केंद्रों में 6 लाख 89 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान के बाद सेल्फी लेने मची होड़

राजनांदगांव में मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करने के बाद खुद की सेल्फी फोटो लेने से नहीं चूक रहे हैं। सेल्फी लेने मतदाताओं में होड़ मची हुई है।

CM साय की दूसरे चरण में वोटरों से की अपील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img