खैरागढ़: छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन अपने एकदिवसीय दौरे पर खैरागढ़ ग्रामीण मण्डल भाजपा के अंतर्गत ग्राम भोथी, करमतरा, रेंगाकठेरा, सलौनी, सोनभट्ठा एवं मदराकुही पहुँचे जहां भाजपाइयों ने प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने उक्त ग्रामो में पहुँचकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ से निवेदन किया साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है व प्रदेश में महादेव एप्प घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला यहां तक कि गौमाता के चारे पैरा में भी घोटाला करने में भी पीछे नही रहे जिसके चलते इनके कार्यकाल के कई अधिकारी आज जेल में बंद है।
तथा इन्होंने युवाओ व होनहार छात्रों के साथ भी पीएससी में घोटाला करके यह बता दिया है कि इनसे बड़ा घोटाले बाज कोई नही है।छत्तीसगढ़ राज्य में घोटाले की लम्बी फेहरिस्त के चलते जनता ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया व केंद्र में बैठी मोदी सरकार के गारंटी को पूरा करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ की कमान सौपी है।
जिसमे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने सबसे पहले गरीबो के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति पर मुहर लगाई ततपश्चात किसानों को 2 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान किया साथ ही किसानों को एकमुश्त धान की अंतर की राशि देकर बता दिया है कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए यह भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।
साथ ही विवाहित महिलाओ को महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत हर महीने एक हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेज रहे है जिनसे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। मंत्री लखनलाल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है जिससे देश की दशा व दिशा तय होना है।
व मोदी के पिछले 10 वर्षो के कार्यकाल में अनेक कार्य हुए है साथ ही देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है व देश की जनता तीसरी बार भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। संबोधन की कड़ी में खैरागढ़ विधानसभा के छाया विधायक विक्रांत सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 वर्षो में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये है।
जिसमे प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध पेयजल की योजना हो या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना छः हजार रुपये देकर किसानों का सम्मान किया है इसी तरह आयुष्मान भारत,उज्ज्वला योजना के तहत देश की महिलाओं को गैस सिलेंडर का वितरण किया है।








