spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Lok Sabha Elections 2024: बालोद जिले में नव विवाहित जोड़े ने किया...

Lok Sabha Elections 2024: बालोद जिले में नव विवाहित जोड़े ने किया मतदान..

गुण्डरदेही: बालोद जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सफलता देखने को मिल रही है। जिसके अन्तर्गत जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र कामता में नेमेश ठाकुर ने अपनी नव विवाहिता पत्नी खुशबू ठाकुर के साथ मतदान केंद्र में उपस्थित होकर मतदान किया। नेमेश एंव उनकी धर्मपत्नी ने मतदान कर लोगों से भी मतदान करने की अपील की।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में चलाए गए सघन मतदाता जागरूकता आज आयोजित मतदान के दौरान देखने को मिल रहा है। जिले के सभी वर्ग के मतदाताओं के साथ साथ वर वधु बनने जा रहे नव जोड़ों ने भी पहले मतदान करने के बाद शादी के शेष रस्मों को पूरा किया।

इसके अंतर्गत गुरुर विकासखण्ड के मतदान केंद्र कपरमेटा में हल्दी में रंगे वर लोकेश्वर टेकाम ने बरात प्रस्थान करने के पूर्व मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान किया। इसी तरह मतदान के केंद्र सुर्रा में गांव की दो वधु वेदप्रिया एंव संतोषी ने अपने माता पिता के साथ मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान किया। इसके अलावा डौंडी ब्लॉक के मतदान केंद्र महामाया में नव वधु सुलोचना ने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img