spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Lok Sabha Elections: पहले चरण का पिक्चर साफ, बस्तर में एक नामांकन...

Lok Sabha Elections: पहले चरण का पिक्चर साफ, बस्तर में एक नामांकन रद्द, भाजपा-कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाला है। सबसे पहले बस्तर सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस लोकसभा का पिक्चर साफ हो गया है। पहले चरण के लिए बस्तर से केवल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन जांच के दौरान एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है।

बस्तर लोकसभा सीट पर भले ही 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन भाजपा-कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला है। इस सीट से भाजपा ने युवा नेता महेश कश्यप को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने सीनियर नेता कवासी लखमा को टिकट दिया है। बस्तर आदिवासी बाहुल्य इलाका है।

दरअसल, चुनाव आयोग ने 27 मार्च को वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी है। यानी अब इस सीट पर और किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 वोटर अपना सांसद चुनेंगे। वहीं, चुनाव को लेकर सी विजिल पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। 217 शिकायतों में से 149 पर कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img