नई दिल्ली : डीडीयू जंक्शन से वाराणसी जा रही 22168 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। बिना फाटक क्रॉसिंग पार कर रहे जेसीबी से ट्रेन टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। जेसीबी के परखच्चे उड़ गए। जेसीबी का ड्राइवर दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे वाराणसी रेफर किया गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस आरपीफ और जीआरपी पहुंची। घटना में यात्री बाल-बाल बचे। घटना से बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के साहूपुरी इलाके में घटना हुई।
इसे भी पढ़ें :-कोरिया : ’कलेक्टर लंगेह ने दूरस्थ गांव पहुंच कर पेयजल सुविधा की ली जानकारी’
चंदौली के पीडीडीयू टर्मिनल के व्यास नगर रेलवे फाटक के पास रविवार 11:30 बजे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकराई। टक्कर की आवाज से आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ट्रेन में बैठे लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। अंदर बैठे यात्री बाहर उतर आए।
वहीं ,जेसीबी क्षतिग्रस्त पटरी किनारे पड़ी थी, जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया। इलाज के लिए गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए भेजा गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।