LPG cylinder की कीमतों में इजाफा…62 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

0
242
LPG cylinder की कीमतों में इजाफा...62 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

नई दिल्ली : हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय होती है. इस बार दिवाली के अगले दिन यानी एक नवंबर को सिलेंडर की कीमत में बढ़ा इजाफा हुआ है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़ा दिए है. राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिडेट की वेबसाइट पर नई कीमतें अपडेट हो गई हैं.

बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्टोरेंट (restaurant) आदि में किया जाता है. इसके दाम में वृद्धि से बाहर खाने पीने की चीजों के दाम में इजाफा हो सकता है. 19 किलोग्राम वजन वाले इस सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है. इसके सिलेंडर का रंग नीला होता है. जबकि घरेलू सिलेंडर लाल रंग का होता है.

दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर 1802 रुपये का मिलेगा. पहले इसकी कीमत 1740 रुपये थी. वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1911.5 रुपये, मुंबई में 1754.5 रुपये और चेन्नई में 1964.5 रुपये का मिलेगा. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, मुंबई में 802.5, चेन्नई में 818.5 और कोलकाता में 829 रुपये बनी हुई है. उज्जवला योजना के जरिए सिलेंडर लेने वालों को 603 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि इससे पहले सितंबर और अक्तूबर में भी एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम क्रमश: 39 और 50 रुपये बढ़े थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here