लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर-18 में पूर्व IG डीसी पांडेय के घर में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग में पूरा परिवार फंस गया। पुलिस के साथ मिलकर दमकल कर्मियों ने डीसी पांडेय उनकी पत्नी और बेटे को आग पर काबू पाकर घर से बाहर निकाला। घर में धुआं भर जाने से सबकी हालत बिगड़ गई। इसके चलते सभी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डीसी पांडेय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी और बेटे की हालत को खतरे से बाहर बताया।
पहली मंजिल पर आग में फंस गया था परिवार
गाजीपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पहली मंजिल पर परिवार आग में फंस गया था। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर में धुआं भरने से राहत कार्य में दिक्कत आ रही थी।
वहीँ दमकल कर्मियों की मदद से पूर्व आईजी डीसी पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा और बेटे शंशाक को बाहर निकाला गया। धुएं से तीनों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके चलते तीनों को लोहिया अस्पताल लाया गया।
पूर्व IG डीसी पांडेय ने घर में आग लगने पर पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर शोर मचाया। इसी दौरान घर से धुआं और आग की लपटें देख पड़ोसियों ने दमकल और पुलिस को सूचना दे दी। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा घर लपटों से घिर गया।
पूर्व IG के घर आग की सूचना मिलते ही गाजीपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्र और इंदिरानगर एफएसओ अजय सिंह तीन दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने बिजली की लाइन कटवाने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसी बीच पूरे घर में धुआं भर गया।
धुआं के चलते सांस लेने और देखने में दिक्कत
जब दमकल और पुलिस कर्मी घर में घुसे तो धुआं के चलते सांस लेने और देखने में दिक्कत हो रही थी। इसके लिए दमकल कर्मियों को ब्रीदिंग ऑपरेट सेट पहनना पड़ा। घर की पहली मंजिल पर परिवार के फंसे होने पर तलाशी अभियान चलाया गया। जहां तीनों लोग बेहोशी की हालत में मिले।