उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल कस्बे में झिरन्या फाटा के पास सोमवार को एक वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने पर चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि स्कूली बच्चे अपनी स्कूल जीप में फातिमा कॉन्वेंट स्कूल नागदा जा रहे थे तभी वह जीप एक ट्रक से टकरा गयी। अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों को इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।