Madhya Pradesh : शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

0
197
Madhya Pradesh : शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Madhya Pradesh : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा.

इससे पहले विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना गया. इस दौरान पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. मोहन यादव पार्टी का ओबीसी चेहरा हैं और संघ के काफी करीबी माने जाते हैं. वह महज तीसरी बार ही विधायक चुने गए और पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

इसे भी पढ़ें :-सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता कार्यवाही होगी : कांग्रेस

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्मठ साथी डॉक्टर मोहन यादव जी को BJP विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here