भोपाल : 23वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप-2025 का 22 अप्रैल से 05 मई 2025 तक आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। भोपाल में हुई शूटिंग चैम्पियनशिप में खेल अकादमी की नैन्सी सोलंकी, मानवी जैन और चिंकी यादव ने 25मी. स्पोर्ट्स पिस्टल सीनियर महिला टीम ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया।