होरी जैसवाल
रायपुर : महाकाल सेना के संस्थापक व भाजपा नगर उपाध्यक्ष तामेश कश्यप के नेतृत्व में महाकाल सेना ने सांसद बघेल के निवास स्थान भिलाई जा कर पुष्पगुच्छ व आतिशी के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया और बधाई दी।
श्री बघेल दुर्ग से पुनः भाजपा के प्रत्याशी हैं जहाँ महाकाल सेना में विजय को विजयी की अग्रिम बधाई भी दी,इस जन्मोत्सव में तामेश के साथ रामकुमार सिंह, गिरीश राव,विशाल सिंह,आयुष महतो।