मुंबई (महाराष्ट्र) : नासिक जिले के आदिवासी इलाके शेंद्रीपाड़ा में ‘तास’ नदी को पार करने के लिए बना लोहे का पुल पहली ही बारिश में बह गया। महज 6 महीने पहले ही यह लोहे का पुल बनवाया गया था, जो बाढ़ में बह गया है। स्थानीय महिलाएं लकड़ी के डंडे के सहारे पुल को पार कर रही हैं। वहीं बीमारों को अस्पताल ले जाने के लिए लोग लकड़ी और कपड़े की डोली में उन्हें नदी पार करा रहे हैं।