मुंबई : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ। उनके साथ प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :-गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार है प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री साय
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निजी विमान हादसे से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे अलग-अलग दो वीडियो में नजर आता है हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए और विमान जलकर खाक हो गया.
बताया जा रहा है विमान हादसा इतना खौफनाक था जमीन पर गिरते ही ये किसी आग के गोले में तब्दील हो गया. हादसे के करीब 6 सेकंड के वीडियो में नजर आता है कि विमान इतनी बुरी तरह क्रैश हुआ है कि उसके परखच्चे जमीन पर चारों तरफ बिखड़े पड़े हैं. हर तरफ विमान के टूटे और जले हुए पुर्जे नजर आते हैं. जमीन पर हर तरफ आग नजर आती है.
इसे भी पढ़ें :-आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में भारत का ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
दूसरे वीडियो में नजर आता है कि विमान हादसे के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ नजर आती है. मगर वीडियो में देखकर साफ नजर आता है कि हादसा इतना गंभीर था कि इसमें किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं नजर आती है. हालांकि हादसे में कितनी लोगों की मौत हुई इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.
Ajit Pawar’s aircraft made a crash-landing. As per initial information, 4–5 people are reported injured. Official confirmation is awaited.#AjitPawar #BreakingNews #PlaneLanding #Update pic.twitter.com/AWhuAJhO5V
— Anuvesh Rath (@AnuveshRath) January 28, 2026








