Maharashtra MLC Election 2024: 11 सीट के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में, मतदान जारी…

0
267

Maharashtra Vidhan Parishad Chunav 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव आज होगा। चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं MLC चुनाव में वोटिंग से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स खूब हुई। क्रॉस वोटिंग से पहले सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर नजरबंद कर दिय़ा। मतदान के समय सभई विधायक होटल-रिसॉर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचेंगे। महाराष्ट्र में विधान परिषद का ये चुनाव, इसलिए भी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद NDA और ‘INDIA’ के बीच पहला मुकाबला है।

NDA ने 9 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि INDIA ब्लॉक ने 3 MLC उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव से पहले महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जोरो पर है।

दरअसल, सियासी गलियारों में एक सवाल खूब गूंज रहा है कि क्या महाराष्ट्र के MLC चुनाव में खेला होगा? क्या MLC के इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग होगी? MLC चुनाव में वोटिंग से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को कब्ज़े में लेना शुरू किया है। महाराष्ट्र में विधान परिषद का ये चुनाव, इसलिए भी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद NDA और ‘INDIA’ के बीच पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों खेमे एक दूसरे को मात देने के लिए सारी तिकड़म भिड़ा देंगे। इस मैच को अपने पाले में करने के लिए सभी ने अपने-अपने खिलाड़ी मोर्चे पर तैनात कर दिए हैं।

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनमें पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट शामिल हैं। इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों- पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है। राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here