spot_img
HomeBreakingमहाराष्ट्र : मशहूर गरबा डांसर की गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से...

महाराष्ट्र : मशहूर गरबा डांसर की गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से मौत

नई दिल्ली : नवरात्रि का माहौल चल रहा है और हर जगह गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है. लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है महाराष्ट्र के पुणे से. बता दें कि मशहूर गरबा डांसर और एक्टर अशोक माली की मौत हो गई है. ये हादसा तब हुआ जब वो अपने बेटे के साथ गरबा कर रहे थे.

उसी वक्त गरबा खेलते हुए वो अचानक गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है. उनका गरबा खेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है जिसमें वो मौत से ठीक पहले गरबा खेलते दिखे.

इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका से विधायक साहू ने की सौजन्य भेंट

आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसे और भी कई वीडियो देखे होंगे. इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्यों इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आप भी ऐसे वीडियोज को देखकर परेशान होते हैं तो ये जान लीजिए कि आपकी अपनी आदते ही आपके दिल को कमजोर बनाती हैं और धीरे धीरे अटैक के मुहाने तक ले जाकर खड़ा कर देती हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अपनी आदतों में छोटे बदलाव कर आप इस खतरे से बच सकते हैं. एनडीटीवी ने इस बारे में मैक्स, बीएलके दिल्ली में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विकास ठाकरान (Sr Cardiologist) से चर्चा की.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img