Maharashtra : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण के एक गणेश पंडाल में बुधवार को पुलिस ने शिवसेना के हालिया विभाजन से संबंधित ‘आपत्तिजनक एवं भड़ाकाऊ’ सजावटी सामग्री जब्त की. दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक एक अधिकारी ने यहां बताया कि आज शुरू हुए दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए सजावट के तौर पर रखे गये कटआउट जब्त किए गए.
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: कमर्शियल सिलेंडर के रेट में लगातार कमी, घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
विजय तरुण मंडल के अध्यक्ष विजय साल्वी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई अवांछनीय और ‘निरंकुशता’ है. बाद में स्थानीय नेताओं एवं पदाधिकारियों समेत स्थानीय शिवसैनिकों ने पुलिस कार्रवाई के विरुद्ध ‘महाआरती’ की.
साल्वी ने आरोप लगाया, ‘हर साल हम अपने पंडाल में विभिन्न विषयों को प्रदर्शित करते हैं और इस साल का विषय शिवसेना में विभाजन था. पुलिस की कार्रवाई ‘हिटलरशाही’ है.’