Maharashtra : समुद्री तट पर संदिग्ध नाव मिलने से मचा हड़कंप

0
347
Maharashtra : समुद्री तट पर संदिग्ध नाव मिलने से मचा हड़कंप

रायगढ़ : महाराष्ट्र के रायगढ़ में हरिहरेश्वर तट पर एक अज्ञात नाव और रायगढ़ जिले के भारदखोल बीच एक लाइफबोट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. दोनों नावों पर कोई भी मौजूद नहीं है लेकिन दोनों से भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों नावों को जब्त कर लिया है. तटरक्षक बल और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस विभाग आवश्यक कार्रवाई कर रही है. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नाव से तीन एके-47 राइफलें मिलीं हैं. आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई है. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है.किसी भी परिणाम की किसी भी संभावना को हल्के में नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-india vs zimbabwe: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला…

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. यहां नाव अभी-अभी चली है. हम किसी भी बात से इंकार नहीं कर रहे हैं, सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

श्रीवर्धन, रायगढ़ की विधायक अदिति तटकरे ने बताया है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार और दस्तावेज वाली कुछ नावें मिली हैं. स्थानीय पुलिस कर रही है जांच, मैंने सीएम-डीई सीएम से मांग की है कि एटीएस या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें.

पुलिस ने बताया है कि हरिहरेश्वर बीच के पास एक संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ जिले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस की जांच चल रही है.

आधिकारिक सूत्र के मुताबिक लाइफबोट और नाव पर मिले हथियार. महाराष्ट्र एटीएस की टीम रायगढ़ के लिए रवाना हो गई है, जहां हरिहरेश्वर बीच पर हथियारों के साथ एक संदिग्ध नाव मिली है. एटीएस की टीम पहुंच रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here