पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। कस्बा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है। वहीं, चिंचवाड़ से भाजपा के अश्विनी जगताप और रांकापा के नाना पटोल मैदान में हैं। चिंचवाड़ में 568954 मतदाता हैं। जबकि कस्बा में 275428 मतदाता हैं।