spot_img
HomeBreakingमहासमुंद : अवैध परिवहन करते 02 ट्रेलर एवं 01 हाइवा जप्त

महासमुंद : अवैध परिवहन करते 02 ट्रेलर एवं 01 हाइवा जप्त

महासमुंद 25 सितम्बर 2024 : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान चूना पत्थर (गिट्टी) का अवैध परिवहन करते 02 ट्रेलर वाहन बसना – सरायपाली से जप्त किया गया।

इसी तरह अन्य प्रकरण में राजस्व विभाग की जांच टीम ने चिंगरौद रोड से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा को जप्त किया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते करते कुल 03 हाइवा को जप्त किया गया। जप्त वाहनों को संबंधित थाना सांकरा तथा थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img