Mahasamund : शिक्षक पात्रता परीक्षा व भृत्य परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

0
292
Mahasamund : शिक्षक पात्रता परीक्षा व भृत्य परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद (Mahasamund) 13 सितम्बर 2022 : कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-22) एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली भृत्य परीक्षा 2022 के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 18 सितम्बर 2022 को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 4:45 तक होगी।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य परीक्षा रविवार 25 सितम्बर को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी। यह परीक्षा जिले के निर्धारित 33 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इन परीक्षा केन्द्रों में 8395 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन दोनो परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन, दायित्वों का निर्वहन डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here