महासमुंद : ड्रेसर ग्रेड-01 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 14 अगस्त तक आमंत्रित

0
227
महासमुंद : ड्रेसर ग्रेड-01 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 14 अगस्त तक आमंत्रित

महासमुंद 2 अगस्त 2023 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ड्रेसर ग्रेड-01 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों का आवश्यक स्क्रूटनी उपरांत कम्प्यूटर पर डाटा एंट्री किया गया है।

इच्छुक अभ्यर्थियों से लिखित रूप में आवश्यक प्रमाणित दस्तावेजों सहित दावा-आपत्ति 14 अगस्त 2023 शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में दावा प्रस्तुत कर चुके हैं उन्हें पुनः दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

दावा-आपत्ति रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा एवं दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात अनंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

अभ्यर्थी दावा-आपत्ति सूची जिले के वेबसाइट https://mahasamund.nic.in,https://mahasamund.gov.in/ पर या कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here