महासमुंद : जनदर्शन में सुनी गई 29 आवेदकों की मांग एवं समस्याएं

0
198
महासमुंद : जनदर्शन में सुनी गई 29 आवेदकों की मांग एवं समस्याएं

महासमुंद 08 जुलाई 2024 : कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जन चौपाल में 29 आवेदन आए जिसमें संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मनोज खांडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में सीईओ एस. आलोक ने विद्युत बिलों में सुधार, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास की लंबित राशि, श्रम कार्ड पंजीयन में संशोधन और सीमांकन से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here